टूलकिट केस अपडेट: जमानत के बाद तिहाड़ से छूटी दिशा रवि

## National

(www.arya-tv.com) टूलकिट केस में गिरफ्तार दिशा रवि को अदालत ने रिहां कर दिया है, जस्टिस धर्मेंद्र राणा की अदालत ने कहां कि पेश किए गए सबूतों के आधार पर 22 वर्षीय युवती को हिरासत में नहीं रखा जा सकता है।

क्योंकि की इसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है। टूलकिट मामले में गिरफ्तार पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने कहां की किसी को ऐसे ही जेल नहीं भेजा जा सकता है कि वह सराकार की नीतियों से सहमत नहीं है। कोर्ट ने दिशा रवि को एक लाख रूपयें की धन राशि भरने के बाद जमानत से राहत दी है।