तांडव वेब सीरीज विवाद:अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित आज हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराएंगी बयान

Lucknow

(www.arya-tv.com)तांडव वेब सीरीज विवाद में अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित अपना बयान दर्ज कराने मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे हजरतगंज कोतवाली पहुंचेंगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के जज दिनेश कुमार सिंह ने पुरोहित को बयान दर्ज कराने के लिए यह आदेश सोमवार को दिया है।

हाईकोर्ट जज ने आदेश देते हुए लिखा है कि आपके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जो भी विवेचना में साक्ष्य औए बयान मांगे जा रहे हैं। उसमें सहयोग करिये। हजरतगंज कोतवाल ने अपर्णा पुरोहित के बयान दर्ज करवाने के लिए पुष्टि की है।

18 जनवरी को दर्ज कराई गई थी FIR

बीते 18 जनवरी को लखनऊ के थाना हजरतगंज में एक पुलिस इंस्पेक्टर की तरफ से यह एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसमें समाज में विद्वेष फैलाने, अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं के तहत तांडव वेब सीरिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली में तैनात एक इंस्पेक्टर ने यह मुकदमा अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास, प्रोड्यूसर हिमांशू कृष्ण मेहर और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 में दर्ज कराया था। यह मुकदमा समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में दर्ज किया गया है।