अब कान्वेंट स्कूल जैसे फर्नीचर पर बैठेंगे परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी ,प्रदेश सरकार ने फर्नीचर उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी अब कान्वेंट स्कूल जैसी आकर्षक बेंच और डेस्क पर बैठक पढ़ाई करेंगे। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 26729 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसे खरीदने के लिए शासन ने 488 करोड रुपए भी जारी कर दिए। योजना अंतर्गत जिले के 679 विद्यालयों को फर्नीचर मिल जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार यादव ने बताया कि शासन परिषदीय विद्यालयों में कान्वेंट जैसी सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए जल्द ही जिले के 679 विद्यालयों को आकर्षक फर्नीचर मिलने वाला है। वर्ष 2018 में भी कुछ विद्यालयों को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया था। इस बार प्रदेश के कुल 26,729 विद्यालयों का चयन किया गया है। उम्मीद है चयनित विद्यालयों को आगामी सत्र तक फर्नीचर मिल जाएगा।

बता दें कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रोजेक्ट अप्रूवल के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के 70 जिलों के विद्यालयों के लिए यह बजट स्वीकृत किया है। 17 फरवरी को ही फर्नीचर की दर निर्धारित कर दी गई है। 27 फरवरी तक इनकी खरीद के लिए बिड अपलोड होंगी। प्री-बिड बैठक चार मार्च को होगी। उससे पहले फर्नीचर खरीद के संबंध में जिला समन्वयकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

फर्नीचर में होंगे यह खूबियां

– आकर्षक व चाइल्ड फ्रेंडली डिजाइन।

– स्कूल बैग, कापी, किताब, पानी के बोतल आदि रखने की जगह।

– आकर्षक व मजबूत।

– डिजाइन पठन-पाठन व विद्यार्थियों की उम्र व कक्षा वर्ग के आधार पर है तय।

– डेस्क बेंच के बीच जगह को विद्यार्थियों की आयु व कक्षा अनुसार बढ़ा सकेंगे।

– फर्नीचर होलो सर्कुलर पाइप से बनेंगे, ताकि विद्यार्थियों को चोट लगने की संभावना न्यूनतम रहे।

इन 10 जिलों के सबसे ज्यादा स्कूलों को मिलेंगे फर्नीचर

जिला स्कूलों की संख्या

सीतापुर 968

हरदोई 955

खीरी 861

आजमगढ़ 816

बहराइच 794

बाराबंकी 759

शाहजहांपुर 743

गाजीपुर 680

आगरा 679

जौनपुर 609

इन 10 जिलों के सबसे कम स्कूलों को मिलेगा फर्नीचर

जिला स्कूल

जालौन 110

इटावा 107

कौशांबी 103

देवरिया 96

भदोही 93

कुशीनगर 54

मुजफ्फरनगर 40

हापुड़ 08

शामली 07

बागपत 04