म्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती कट-ऑफ 7 दिनों में करें जारी, हाई कोर्ट ने दिये निर्देश

Education

(www.arya-tv.com) राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि सीएचओ भर्ती परीक्षा 2020 का कट-ऑफ जारी करे। न्यायालय द्वारा सोमवार, 22 फरवरी 2021 को हुई एक सम्बन्धित मामले की सुनवाई के दौरान ये निर्देश दिये गये। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश मेहता की खण्डपीठ ने राजस्थान सरकार के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग निदेशालय द्वारा राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति में 6310 कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के घोषणा के लिए निर्धारित किये गये कट-ऑफ को 7 दिनों के भीतर जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।

राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 के अंतर्गत विभाग द्वारा संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन 31 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। लिखित परीक्षा के परिणामों की घोषणा 16 जनवरी 2021 को की गयी। इसके बाद सफल घोषित उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए 1 से 3 फरवरी 2021 तक आमंत्रित किया गया था।

विभाग सीएचओ भर्ती लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए निर्धारित किये गये कट-ऑफ को जारी नहीं किया गया और रिक्तियों की संख्या का लगभग दो गुना उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पता नहीं चल सका कि कितने अंक वाले उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया है। इसी को लेकर कुछ उम्मीदवारों द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। याचिकाकर्ताओं का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित और अधिवक्ता अशोक कुमार चौधरी रख रहे हैं।