(www.arya-tv.com) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस के लिए एक अलग कंपनी बनाने की घोषणा की है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक उसके ऑयल-टू-केमिकल कारोबार को एक अलग यूनिट में पहुंचाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी। कंपनी ने सोमवार को निवेशकों के लिए एक प्रेजेंटेशन में यह जानकारी दी। रिलायंस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई और NCLT अहमदाबाद से FY22 की दूसरी तिमाही तक अप्रूवल ऑर्डर मिल जाएगा।
