रिलायंस ऑयल-टू-केमिकल बिजनेस के लिए बनाएगी अलग कंपनी, जानिए दूसरी तिमाही में मंजूरी की उम्मीद

Business

(www.arya-tv.com) रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस के लिए एक अलग कंपनी बनाने की घोषणा की है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही तक उसके ऑयल-टू-केमिकल कारोबार को एक अलग यूनिट में पहुंचाने के लिए आवश्यक मंजूरी मिल जाएगी। कंपनी ने सोमवार को निवेशकों के लिए एक प्रेजेंटेशन में यह जानकारी दी।  रिलायंस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई और NCLT अहमदाबाद से FY22 की दूसरी तिमाही तक अप्रूवल ऑर्डर मिल जाएगा।

कंपनी ने कोविड -19 महामारी से ईंधन की मांग में गिरावट के कारण O2C व्यवसाय को बंद करने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी। कंपनी ने प्रेजेंटेशन में कहा कि अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस, कंपनी के बाद के पुनर्गठन के पूर्ण नियंत्रण को बनाए रखेगी। इसके लक्ष्य में ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा प्रणालियों को विकसित करने और पारंपरिक कार्बन-आधारित ईंधन से हाइड्रोजन में तेजी लाने के लिए निवेश शामिल है।