अमेठी में तैनात सिपाही को गाजीपुर में मारी गई गोली, वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) खानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर गांव के एक खेत में सोमवार की सुबह बदमाशों ने पुलिस के जवान अजय यादव को गोली मारकर फेंक दिया। युवक के पास दो पिस्टल भी बरामद किया गया है, बभनौली गांव निवासी अजय यादव पुत्र रामप्रताप अमेठी जिले में इस समय तैनात है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद बताया कि गोली लगने से घायल युवक अमेठी के गौरीगंज थाना में तैनाती था और वह 2018 बैच का सिपाही हैं। 15 दिन का अवकाश लेकर पिछले 13 फरवरी को अवकाश पर आया था, रविवार को अजय की चचेरी बहन की गोदभराई थी। इसके बाद सुबह कब वह खेतों की ओर गया और कब उसे किसने गोली मार दी इसकी पड़ताल की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पीछे से अजय के गर्दन में गोली लगी है। थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर ने जानकारी होने के बाद घायल को लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा वहीं हालत अधिक गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। सुबह खेतों की ओर गोली चलने की आवाज सुनकर लोग खेतों की ओर निकले तो देखा कि एक युवक लहूलुहान हाल में खेत में पड़ा हुआ है। करीब से जाकर युवक की शिनाख्‍त करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। आनन फानन मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को अस्‍पताल भेजा जहां हालत चिंताजनक देखकर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।

वहीं घायल युवक के पास से बरामद दोनों पिस्‍टल अवैध बताई गई है। जबकि घायल युवक को लेकर परिजन वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो बताया कि वहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार सीआरपीएफ में कार्यरत रामप्रताप यादव का इकलौता बेटा अजय तीन वर्ष पूर्व ही पुलिस में भर्ती हुआ था। दस दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर पर आया था। चार बहनों का एकलौता भाई के गंभीर रूप से घायल होने के बाद घर में मातम पसर गया। थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर ने बताया कि आत्महत्या सहित कई एंगल से जांच की जा रही है।