(www.arya-tv.com) करीब 11 माह के इंतजार के बाद आज से बीएचयू की कक्षाएं चलेंगी। अंतिम वर्ष के छात्र अब अपने लेक्चर हाइब्रिड मोड़ में सुन सकेंगे। यानी कि ये कक्षाएं आफलाइन व आनलाइन दोनों मोड़ में संचालित होंगी। जो छात्र नहीं आ सके हैं उन्हें भी क्लास का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए स्मार्ट क्लास रूम की व्यवस्था की गई है।
सोमवार को परिसर में अंतिम वर्ष करीब पांच हजार छात्र जुट सकते हैं, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए हैंड सैनिटाइजर और मास्क को अनिवार्य किया गया है। वहीं एक निश्चित अंतराल पर कक्षाओं को विसंक्रमित करने का भी नियम बनाया गया है। इससे पहले 17 फरवरी को खुले हास्टल में भी इस तरह के नियम बनाये गए थे, हालांकि उनका अक्षरशः पालन नहीं होता दिखा। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि आज से सभी अध्यापक शत-फीसद उपस्थित होंगे। मगर वेबसाइट पर कक्षाएं चलने की टाइम टेबल अभी तक अपलोड नहीं हुईं हैं।
पांच फरवरी को कुलगति प्रो. राकेश भटनागर ने विवि प्रशासन ने विगत दिनों छात्रों की जोरदार मांग और विरोधों को देखते हुए बीएचयू को चरणबद्ध तौर पर खोलने का फैसला किया है। प्रो. भटनागर, कुलसचिव डा. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एम के सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो. आनंद चौधरी और सभी संस्थानों के निदेशकों और संकाय प्रमुखों ने इस बैठक में हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और आफलाइन) में कक्षाएं चलने पर सहमति जाहिर की थी।
इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों की सीटिंग व्यवस्था को 150 से बढ़ाकर 200 कर दिया गया है, मगर छात्र अभी भी इसे बढाकर 300 करने की मांग कर रहे हैं, जिसको देखते हुए सोमवार को अपेक्षा के अनुसार लाइब्रेरी की सीटें भी बढ़ाई जा सकती हैं। वहीं छात्रावासों में प्रवेश से पहले छात्रों से एक नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लिया गया है। इसके अलावा परिसर में बंद दुकानें और कैंटीन भी अब खुल चुकीं हैं।