(www.arya-tv.com) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) और अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा क्लर्क परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) की घोषणा एलडीसी और यूडीसी दोनो ही पदों की लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की गयी है। हरियाणा एसएससी ने यूडीसी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 24 फरवरी 2020 को किया गया था, वहीं, एलडीसी पदों के लिए परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित की गयी थी। वहीं, परिणामों की घोषणा 21 फरवरी 2021 को की गयी।
हरियाणा एलडीसी, यूडीसी रिजल्ट 2020-21 देखने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के रोल नंबर पीडीएफ फाइल में ओपेन होंगे, जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च कर पाएंगे। परिणामों को चेक करने के बाद उम्मीदवारों को सॉफ्ट कॉपी सेव कर लेनी चाहिए।
प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 23 फरवरी से
जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है उऩ्हें ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा उऩके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन अगले चरण के अंतर्गत के किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों पर सुबह 9 बजे ताउ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों, स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों, आईडी प्रूफ और ऑनलाइन डाउनलोड किये गये अप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी साथ ले जानी होगी।
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विज्ञापन सं.11/2019 के माध्यम से डीएचबीवीएनएल में लोवर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी।