मेरठ (www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को 4968 सैंपलों की जांच में कोरोना के दो मरीज मिले हैं। ये मोदीपुरम और गंगानगर के रहने वाले हैं। वहीं संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. राजकुमार समेत 1513 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का कोविशील्ड का दूसरा टीका लगाया गया।
इन्हें पहला टीका 22 जनवरी को लगाया गया था। टीका लगवाने का प्रतिशत 89.2 रहा। इस तरह अब तक 2046 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लग चुका है। टीकाकरण के लिए शुक्रवार को 10 स्थानों पर 25 सत्र बनाए गए थे। मेडिकल कॉलेज, परीक्षितगढ़, भूड़भराल, मवाना, सरधना, ब्रह्मपुरी, खरखौदा, सुभारती और इस्लामाबाद आदि स्थानों पर हुआ।
183 स्वास्थ्यकर्मी ऐसे रहे जो टीकाकरण कराने नहीं पहुंचे। इनमें से 52 ने खुद को बीमार बताया, एक गलत नंबर, तीन ने डुप्लीकेट नंबर और 122 ने टीका लगवाने से मना कर दिया या फिर जिले से बाहर बताया। इस कारण 160 डोज नष्ट करनी पड़ीं।
22 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का फेज पूरा हो जाएगा। उनका मॉपअप राउंड होगा। इसमें बचे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। फ्रंट लाइन वर्कर्स काफी कम संख्या में टीकाकरण करा रहे हैं।
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने कहा कि टीकाकरण का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकें इसकी कोशिश की जा रही है। साथ ही 50 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण मार्च में शुरू होने वाला है। वहीं बक्सर की रहने वाली एक आशा को 16 फरवरी को टीका लगाया गया था। इनका शुक्रवार को ब्लड प्रेशर बढ़ गया, सांस लेने में दिक्कत हुई। टीम ने उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
