(www.arya-tv.com)श्वेता तिवारी के पति अभिनव अभिनव कोहली ने दिसम्बर 2020 में एक्ट्रेस के खिलाफ याचिका दायर की थी। अभिनव का कहना है कि श्वेता उन्हें 4 साल के बेटे रेयांश ने मिलने नहीं देती हैं, ऐसे में उन्हें बेटे की कस्टडी चाहिए। अभिनव की वकील तृप्ति ने भास्कर से बातचीत में कहा कि अभिनव ने हाईकोर्ट में श्वेता के खिलाफ याचिका दायर की है, क्योंकि उन्हें उन्हीं के बेटे रेयांश से नहीं मिलने दिया जा रहा है। जब श्वेता कोरोना पॉजिटिव हुई थीं तो अभिनव ने ही रेयांश का पूरी तरह ख्याल रखा था, लेकिन ठीक होने के बाद श्वेता ने दोनों को अलग कर दिया।
अभिनव कई दिनों से रेयांश से मिलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, श्वेता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। उन्होंने पुलिस की मदद भी लेनी चाही लेकिन उससे भी कोई हल नहीं निकला। आखिरकार, उन्होंने थक कर हाईकोर्ट जाने का फैसला किया। अभिनव ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी अपने पार्टनर्स और रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुके हैं।