कैडेट्स ने सीखी ड्रिल और फायरिंग की बारीकियां, इस तरह की थी शुरुआत

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बरेली में आठवीं पास गर्ल्स ने बीएन द्वारा सीएटीसी-92 कैंप के दूसरे दिन कैडेट्स को फायरिंग की बारीकियां बताई गईं। कैंप में कैडेट्स ने ड्रिल में सैल्यूट करना और स्टाइल मार्च के बारे में भी जानकारी हासिल की।

कैंप कमांडेंट कर्नल अमरजीत वासुदेव ने आर्म्ड फोर्स में एनएनसी के योगदान के बारे में बताया। कैंप एजुडेंट कैप्टन जितेंद्र कौर ने टर्न आउट के बारे में जानकारी दी। कैंप संचालन में मेजर स्वेता, लेफ्टिनेंट मतत, केयर टेकर शिवानी, एसएम गोविंद सिंह, जीसीआई मोनिका एवं कल्पना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।