बरेली(www.arya-tv.com) स्मार्ट सिटी के तहत बदायूं रोड पर करगैना से करेली गांव तक नाले का निर्माण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ अभिषेक आनंद ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण के बाद नाले के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि नाला बनने के बाद सुभाषनगर और राजीव नगर कॉलोनी समेत बाकी शहर के पानी की भी निकासी सुगमता से हो पाएगी। बता दें कि सिकलापुर से जुड़े कई मोहल्लों का पानी सुभाषनगर पुलिया तक पहुंचता है। यहीं सिविल लाइंस और रेलवे कॉलोनी के नाले भी आकर मिलते हैं।
यहां से नाले में पानी आगे बढ़ने पर राजीव कालोनी के आगे खुली जगह में फैल जाता है। स्मार्ट सिटी के तहत यहीं से करेली कुंड से बदायूं रोड की ओर से करगैना पुलिस चौकी होते हुए करेली पुलिया तक नाले का निर्माण किया जाएगा। सीईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि नाले की डीपीआर बनाने को सीएंडडीएस से कहा गया है।
राजीव कॉलोनी से आगे रेलवे पुलिया से करेली कुंड तक नाले की लंबाई करीब ढाई किलोमीटर होगी जिस पर करीब 18 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। इसके अलावा बदायूं रोड से करगैना पुलिस चौकी से करेली तक आने वाला करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा नाला बनाने के लिए आठ करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है।
