बुआ और भतीजी की चश्मदीद गवाह लड़ रही जिंदगी की जंग, लोग कर रहे बचने की दुआ

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) कानपुर के रीजेंसी अस्तपाल में जिंदगी और मौत से जूझ रही रोशनी ही इस घटना के खुलासे में पुलिस के लिए उम्मीद की ‘रोशनी’ है। बबुरहा गांव में हुई दो किशोरियों की मौत और एक के मरणासन्न होने की घटना की मुख्य वजह क्या है।

घटना हत्या, आत्महत्या या कुछ और है, इन सब सवालों के जवाब तलाशते हुए घटना के खुलासे की कोशिश में जुटी पुलिस के लिए रोशनी अहम कड़ी है। हालांकि अभी वह जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनी पूरी घटना की चश्मदीद और खुद भी भुक्तभोगी है।

वह पूरी घटना से पर्दा उठाने के साथ ही गुनाहगारों को बेनकाब करने में पुलिस की मददगार बनेगी। खुलासे के लिए एसपी ने छह टीमें लगाई हैं जो बुधवार रात से ही अलग अलग बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही हैं। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने अपनी स्पेशल टीम भी लगाई है।

सर्विलांस टीमें गांव के आसपास के मोबाइल टावरों से मोबाइल डेटा भी खंगाल रही हैं। हालांकि जांच में जुटी सभी टीमों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रोशनी जितनी जल्दी ठीक हो जाती है उतनी ही जल्दी घटना का खुलासा हो जाएगा। उसका बयान और गवाही घटना में सबसे अहम है।

बता दें कि असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में दोनों किशोरियों की मौत जहरीले पदार्थ से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। विसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब में जहर की जांच कराई जाएगी। मृतक किशोरियों के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हाथ-पैर बांधे जाने के साक्ष्य न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए हैं और न ही पुलिस की जांच में। पुलिस की तफ्तीश जारी है। शासन के अफसर जांच की निगरानी कर रहे हैं।