एमकॉम टॉपर पूजा को मिलेगा स्वर्ण पदक,जानें क्या है पूरा राज

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के कॉमर्स विभाग में एमकॉम की छात्रा पूजा कुमारी को वर्ष 2020 के लिए स्वर्गीय मुरारी लाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। नौ मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें मेडल देंगी।

मूल रूप से बागपत के फैजपुर निनाना गांव निवासी पूजा ने 86.50 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बीकॉम महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से 80 फीसदी नंबर के साथ पास की थी। 12वीं गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत से 93 फीसदी और 10वीं जवाहर नवोदय विद्यालय से 72 फीसदी नंबर से पास की।

पूजा के पिता अमरपाल सेना से सेवानिवृत्त हैं, माता सुमन गृहिणी हैं। छोटा भाई रितिक है। पूजा नेट क्वालीफाई करने के बाद पीएचडी करके प्रोफेसर बनना चाहती हैं। छात्रा का कहना है कि 10वीं तक पढ़ने में मैं सामान्य छात्रा थी, लेकिन उसके बाद मेहनत की तो नंबरों में सुधार आता गया। वे कहती हैं कि मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं कि मेरे पापा हमेशा मुझ पर गर्व महसूस करें।