मेरठ में फिर तीन महिलाएं हुए कोरोना संक्रमित, इन लोगों का हुआ टीकाकरण

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में गुरुवार को तीन महिलाओं को कोरोना की पुष्टि हुई। कुल 4563 सैंपलों की जांच की गई थी। महिलाएं सोफीपुर, शास्त्रीनगर और रविंद्रनाथ पुरी कैंट की रहने वाली हैं। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में कोरोना के 19 अस्पतालों में 12 मरीज भर्ती हैं।

वहीं कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को जिले में 3940 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया। इस तरह अब तक 26817 लोगों का पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है, जबकि 533 को दूसरा टीका भी लग चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण पिछली बार से बढ़ा है, लेकिन अभी भी जागरूकता की कमी है। इस बार टीकाकरण 57.3 प्रतिशत रहा।

गुरुवार को 6880 फ्रंट लाइन वर्कर्स (पुलिस, नगर निगम और रेवेन्यू विभाग) को टीकाकरण के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 2940 नहीं पहुंचे। 25 स्थानों पर 48 सत्र में टीकाकरण किया गया। जानी में सबसे ज्यादा टीकाकरण 192.3 प्रतिशत हुआ।

इसी तरह जिला अस्पताल में 101 प्रतिशत, पीएसी अस्पताल में 129 प्रतिशत रहा। यहां जितने लाभार्थी बुलाए गए थे, उनसे ज्यादा यानी अगले सेशन के भी रजिस्टर्ड लाभार्थी आ गए, जिन्हें टीका लगाया गया। टीकाकरण बढ़ाने के लिए ऐसा करने के निर्देश हैं।

वहीं सबसे कम कंकरखेड़ा में टीकाकरण हुआ। यहां 173 लोगों को बुलाया गया था, इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति पहुंचा। टीकाकरण के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। अब इन लाभार्थियों के लिए 28 दिन बाद फिर से सत्र आयोजित कर दूसरी डोज लगाई जाएगी।