आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का पेपर लीक होने के मामले में अब कानपुर, प्रतापगढ़, एटा, उन्नाव के कॉलेजों से तार जुड़ रहे हैं। जेल जा चुके अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल में कुछ संदिग्ध नंबर मिले। उनकी कॉल डिटेल निकलवाई गई तो ये नंबर कॉलेजों के कर्मचारियों के निकले। पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी यह सवाल बना हुआ है कि पेपर लीक किसने किया है।
दो फरवरी को पेपर लीक होने के इस मामले में आगरा से एपेक्स कोचिंग के संचालक विकास शर्मा, शिक्षक प्रभात, छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और मोहित यादव को गिरफ्तार किया गया था। बाद में प्रतापगढ़ से विकास और भदोही निवासी अमर साहनी को पकड़ा था। एटा के अलीगंज स्थित लुहारी दरवाजा निवासी अमनराज उर्फ विवेक यादव और अलीगंज स्थित दाऊदगंज निवासी सुमित यादव उर्फ डिंपल यादव पकड़े गए थे।
एटा जिले के थाना जसरथपुर स्थित नगला राम सिंह निवासी अरविंद कुमार यादव, मैनपुरी के थाना कुरावली स्थित घिरोर मार्ग निवासी राजवीर सिंह और कन्नौज के थाना तिरवा स्थित गांव सिकरौली निवासी वरुण प्रताप सिंह को भी जेल भेजा गया था।
