गोरखपुर(www.arya-tv.com) झंगहा थाना क्षेत्र के कोना सोनवरसा गांव में गुरुवार रात कुछ शरारती तत्वों ने धार्मिक ग्रंथ जला दिया। सुबह यह घटना जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।
एक पक्ष के लोग धार्मिक स्थल पर एकत्र होना शुरू कर दिए। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया है। सूचना पर एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी अन्य अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
