इक प्यार का नगमा है सॉन्ग राइटर संतोष आनंद का तंगहाली में बीत रहा बुढ़ापा

Fashion/ Entertainment Uncategorized

(www.arya-tv.com)हाल ही में इक प्यार का नगमा है जैसे बेहतरीन गाने के राइटर संतोष आनंद सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल शो में पहुंचे थे। शो में व्हीलचेयर में बैठे पहुंचे राइटर ने बताया कि इन दिनों उनकी जिंदगी तंगहाली में गुजर रही है। बुजुर्ग संतोष ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते वो अपने बिल चुकाने में भी असमर्थ हैं। उनकी ये हालत देखकर नेहा कक्कड़ ने उन्हें 5 लाख रुपए देने का फैसला किया है। संतोष से पहले भी कई बड़े सितारे अपने आखिरी समय में और जीते जी भी तंगहाली के दिन गुजार चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स-

इंदर कुमार- तुमको भुला ना पाएगा, वॉन्टेड जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर इंदर कुमार की मौत 28 जुलाई 2017 में कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। एक्टर की मौत के बाद उनकी को-स्टार दीपशिखा नागपाल और वाइफ पल्लवी सराफ ने बताया कि एक्टर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उन्होंने इंडस्ट्री के कई लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की।

महेश आनंद- शहंशाह, गंगा जमुना सरस्वती, थानेदार जैसी कई हिट फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके महेश आनंद का निधन 9 फरवरी, 2019 को हुआ था। मौत के दो दिन बाद उनका शव वरसोवा के फ्लेट से बरामद किया गया था। एक्टर के करीबी दोस्त पहलाज निहलानी ने उनकी मौत के बाद खुलासा किया कि एक्टर लंबे समय से आर्थिक तंगी से शिकार थे। उन्होंने खुद रंगीला राजा फिल्म में काम करने की बात कही थी जिसके बाद उनकी फायनेंशियल कंडीशन देखते हुए पहलाज ने उन्हें आखिरी समय पर फिल्म में एक रोल दिया था। महेश आनंद पिछले कई सालों से इंडस्ट्री से दूर थे और काम की तलाश में थे।

सीताराम पंचाल- पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलेनियर और पान सिंह तोमर में नजर आ चुके एक्टर सीताराम की मौत अगस्त, 2017 में हुई थी। सीताराम को किडनी और लंग कैंसर था जिससे उनकी मौत हुई। मौत से पहले एक्टर का इलाज काफी लंबा चला था जिसके लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे।

मीना कुमारी- बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टार मीना कुमार उर्फ माहजबीन ने महज 4 साल की उम्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली मीना का आखिरी समय काफी मुश्किलों से गुजरा है। पाकीजा फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद एक्ट्रेस बीमार पड़ गई थीं। उनका अस्पताल में लंबा इलाज चला जहां वो कोमा में चली गई थीं। कोमा में जाने के महज दो दिन बाद 31 मार्च 1972 में एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया। 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुकीं एक्ट्रेस आर्थिक तंगी की शिकार थीं।

ए के हंगल- दिग्गज एक्टर ए के हंगल की मौत 26 अगस्त 2012 मेंं हुई थी। एक्टर ने आखिरी समय में बुरे वक्त से गुजरे हैं। मुंबई में इलाज के दौरान एक्टर के पास मेडिकल बिल भरने के पैसे तक नहीं थे। इस खबर से इंडस्ट्री के कई लोग उनकी मदद के लिए सामने आए थे।

नलिनी जयवंत- 1940-50 के दौरान नलिनी एक पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। काला पानी, राही और शिकस्त जैसी फिल्मों की अदाकारा नलिनी जयवंत की निधन दिसम्बर 2010 में हुआ था। दूसरे पति की मौत के बाद नलिनी ने लोगों से मिलना जुलना पूरी तरह बंद कर दिया था और काम से दूरी बना ली थी। आखिरी समय में एक्ट्रेस के पास अपना अस्पताल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे।