(www.arya-tv.com) Realme की आधिकारिक वेबसाइट और ई-काॅमर्स साइट Flipkart पर ‘Reale Days Sale’ का आयोजन किया गया है। इस सेल के तहत आप कंपनी के कई स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। आज की बेस्ट डील की बात करें तो यूजर्स Realme C15 स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। 15 फरवरी से शुरू हुई ये सेल 19 फरवरी तक चलेगी। यानि यूजर्स के पास 19 फरवरी तक ही Realme C15 को कम कीमत में खरीदने का मौका है।
Realme C15 स्मार्टफोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज माॅडल को 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज माॅडल को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इनकी ओरिजनल कीमत 9,999 रुपये और 10,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो Freecharge पर 75 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही Mobikwik पर भी 10 प्रतिशत यानि 200 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
Realme C15 स्मार्टफोन में खास फीचर के तौर 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 57 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और दोनों में माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है जिसमें मदद से 256GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी15 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है, जबकि इसमें 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का रेट्रो लेंस मौजूद है। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है।
Search Amazon