(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से शुरू हो गया है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया। नारेबाजी करते हुए सपा विधायकों ने पोस्टर लहराया है। वहीं, कांग्रेस और बसपा विधायकों ने अभिभाषण का विरोध करते हुए सदन से वॉक आउट किया है। इस बार योगी सरकार पेपरलेस बजट पेश करेगी।
इससे पहले किसान समस्याओं व महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता ट्रैक्टर लेकर विधान भवन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सपा नेताओं ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सपा MLC राजेश यादव समेत तीन नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
विधानसभा गेट पर चढ़कर किया प्रदर्शन, झड़प
सुबह 9:30 बजे समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन, राजेश यादव, उदयवीर सिंह, राजपाल कश्यप समेत कई नेता ट्रैक्टर पर धान-गन्ना लादकर विधानसभा गेट पर पहुंच गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो झड़प भी हुई। पुलिस ने राजेश यादव समेत तीन MLC को हिरासत में लेकर उन्हें हजरतगंज कोतवाली लेकर आई है। वहीं कुछ MLC-MLA विधानसभा गेट के ऊपर भी चढ़े। उन्हें पुलिस ने नीचे उतारा है। इसके बाद डीजल और पेट्रोल की बोतल लेकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन करने में जुटे हैं। बजट सत्र को लेकर विधान भवन के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
डरेंगे नहीं, डटेंगे समाजवादी
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार पर हमला बोला है। कहा कि BJP सरकार द्वारा किसानों पर हो रहे अत्याचार, MSP पर धान खरीदी ना होने के विरोध में लखनऊ विधानसभा के बाहर ट्रैक्टर चला किसानों के हक की आवाज बुलंद कर रहे सपा विधायकों की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या है। यह घोर निंदनीय है। समाजवादी डरेंगे नहीं, डटे रहेंगे।