इस साल रिलीज होंगी यशराज की पांच बड़ी फिल्में, मचा ​सकती है धमाल

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) कोविड-19 महामारी के चलते सिनेमा प्रेमियों को थ्रियेटर में फिल्मों का लुत्फ उठाने से वंचित रहना पड़ा। लेकिन फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए यश राज फिल्म्स ने अपने पांच बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

जिसमें में ‘बंटी और बबली 2’, ‘जयेश भाई जोरदार’, ‘पृथ्वीराज’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘शमशेरा’ के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। यश राज फिल्म्स ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए इन फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की। ये सभी फिल्में साल 2021 में ही रिलीज होने वाली है। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज तारीख तय हो गई है। यह फिल्म अगले महीने 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म खोसला का घोसला से अपना निर्देशन करियर शुरू करने वाले दिबाकर बनर्जी ने हिंदी सिनेमा में ओए लकी, लकी ओए के अलावा लव सेक्स और धोखा जैसी ट्रेंडसेटर फिल्में बनाई हैं।

फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में अर्जुन हरियाणवी पुलिस अफसर का किरदार अदा कर रहे हैं। परिणीति ने कॉरपोरेट दुनिया की एक महत्वाकांक्षी लड़की की भूमिका निभाई है। फिल्म में अर्जुन का नाम पिंकी दाहिया और परिणीति के किरदार का नाम संदीप कौर होता है।