जल्द करें REET 2021 का रजिस्ट्रेशन कल तक  ही है मौका, इस वेबसाइट से करे आवेदन

Education

(www.arya-tv.com) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी, 2021 है। इसके बाद, रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे बिना विलंब किए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल,  http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/पर विजिट करना होगा।

रजिस्ट्रेशन व शुल्क का भुगतान करने के बाद, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2021 है। वहीं, उम्मीदवार 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2021 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक पोर्टल पर करेक्शन विंडो उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व में, ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 8 फरवरी थी, जिसे विस्तारित कर 20 फरवरी निर्धारित किया गया था। आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शैक्षिक योग्यता व अन्य पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए।

बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल, 2021 को किया जाना है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक लेवल 2, यानी कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा आयोजित होगी।

वहीं, दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक लेवल 1, यानी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 150 अंकों के लिए कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवार, आधिकारिक पोर्टल पर जाकर परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 दिसंबर, 2020 को शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि की घोषणा की थी। बाद में, आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा का डिटेल नोटिफिकेशन और शेड्यूल जारी किया गया था। रीट परीक्षा के माध्यम से राज्य में लगभग 31 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।