भारतीय स्टेट बैंक ने ,जानिए कौन सी सुविधा की शुरू

Business

(www.arya-tv.com) भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Xpress Credit Personal Loan सुविधा शुरू की है। बैंक का कहना है कि यह लोन तुरंत मिल जाएगा और आसानी से अप्रूव हो जाएगा। SBI के ऐसे खाताधारक जिनका बैंक के साथ वेतन खाता है और उनकी मासिक आमदनी 15,000 रुपये प्रति महीना है वे Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

SBI की Xpress Credit Personal Loan सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बस एक मिस्ड कॉल या एक मैसेज करना होगा। एसबीआई ने एक ट्वीट में कहा कि यह सुविधा एक SMS के जरिये मिल जाएगी और आप लिखकर 7208933145 पर मैसेज कर सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में बैंक ने लिखा, पर्सनल लोन बहुत आसान हो गया है और यह 7208933142 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देकर भी लिया जा सकता है।

SBI Xpress Credit Personal Loan की सुविधाएं

20 लाख रुपये तक का लोन।

दैनिक शेष राशि पर ब्याज।

कम प्रोसेसिंग फीस।

न्यूनतम दस्तावेज।

जीरो हिडन कास्ट।

दूसरे लोन के लिए भी प्रावधान

कोई सिक्योरिटी नहीं, कोई गारंटर नहीं।

य SBI Nominee Registration Process: घर बैठे ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नॉमिनी का नाम, जानिए प्रक्रिया

SBI में वेतन खाता हो।

न्यूनतम मासिक आय 15,000 रुपये

न्यूनतम कर्ज राशि – 25,000 रुपये

अधिकतम कर्ज राशि – 20 लाख रुपये

यह भी पढ़ें: Credit Card EMI का ऐसे उठाएं फायदा, जानिए इसके 4 लाभ

SBI Xpress Credit Personal Loan

ब्याज दर 9.60% है

मिस्ड कॉल नंबर

SBI Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए 7208933142 नंबर पर एक मिस्ड कॉल दें-

SMS नंबर

SBI Xpress Credit Personal Loan के लिए आवेदन करने के लिए, आप इस नंबर -720893333145 पर PERSONAL लिखकर SMS भेज सकते हैं।