ओमकार की मौत के मामले में युवक ने की खुदकुशी, जानें क्या है पूरा राज

Meerut Zone UP

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में अधिवक्ता ओमकार सिंह की मौत का मामला और अधिक पेचीदा होता जा रहा है। बुधवार देर रात इस मामले में नामजद दौराला थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दौराला थानाक्षेत्र निवासी संजय का शव पेड़ पर लटका मिला है। इस मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव को पेड़ से नहीं उतरने दिया पुलिस अधिकारियों को मौके पर आने की मांग की जा रही है शहर से पुलिस बल मौके पर भेजा जा रहा है।

बताया गया कि संजय मोतला की पत्नी, भाभी और मां को गंगानगर पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ था इसी से डिप्रेशन में आकर संजय ने फांसी लगाकर जान दे दी।बता दें कि अधिवक्ता ओमकार तोमर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है। ईशापुरम स्थित अधिवक्ता के घर पहुंची पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज देखी। फुटेज से ओमकार के कई आरोप पुष्ट होते दिख रहे हैं। पुलिस ने फुटेज कब्जे में ले ली है।