कोरोना वायरस के संक्रमण में देखी गई कमी एक्टिव केस इतने ही रह गए

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण अब समाप्ति की ओर है। दो दिन तक कोई मामला नहीं आया था लेकिन बुधवार को दो नए केस रिपोर्ट हो गए हैं। सोमवार और मंगलवार को यहां कोई भी केस सामने नहीं आया था। अब तक कुल संक्रमित 10515 हो चुके हैं। मृतक संख्‍या 173 हो चुकी है। एक्टिव केस 10 रह गए हैं। आगरा में अब तक कुल 10332 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 524112 लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार तक 521749 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। ठीक होने की दर 98.26 फीसद पर आ चुकी है।

दयालबाग में पति-पत्‍नी आए पॉजीटिव

कोरोना के बुधवार को दो नए केस आए थे। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10515 पहुंच गई है। दयालबाग निवासी दंपती की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, 10329 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 10 सक्रिय केस हैं। एसएन और निजी अस्पताल में तीन मरीज भर्ती हैं। सात मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

फरवरी में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10486, 172 की मौत, 10270 लोग हुए ठीक।

02 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10490, 172 की मौत, 10273 लोग हुए ठीक।

03 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10494, 172 की मौत, 10284 लोग हुए ठीक।

04 फरवरी, 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10498, 172 की मौत, 10288 लोग हुए ठीक।

05 फरवरी, 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10503, 172 की मौत, 10297 लोग हुए ठीक।

06 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10504, 172 की मौत, 10298 लोग हुए ठीक।

07 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10506, 172 की मौत, 10301 लोग हुए ठीक।

08 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10507, 172 की मौत, 10303 लोग हुए ठीक।

09 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10508, 172 की मौत, 10308 लोग हुए ठीक।

10 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10312 लोग हुए ठीक।

11 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10509, 172 की मौत, 10315 लोग हुए ठीक।

12 फरवरी, 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10510, 172 की मौत, 10317 लोग हुए ठीक।

14 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 172 की मौत, 10323 लोग हुए ठीक।

15 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10326 लोग हुए ठीक।

16 फरवरी, 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10513, 173 की मौत, 10329 लोग हुए ठीक।

17 फरवरी, 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10515, 173 की मौत, 10332 लोग हुए ठीक।