पीएम करेंगे विश्व भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित, इन मुददों पर हो सकती है बात

# ## National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कल यानी कि 19 फरवरी, 2021 को विश्व भारती विश्वविद्यालय  के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। पीएमओ ऑफिसर की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विश्वभारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।

वहीं इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़ , केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक  भी उपस्थित रहेंगे। इस समारोह के दौरान कुल 2,535 छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे। गौरतलब है कि शांतिनिकेतन में स्थित विश्व-भारती की स्थापना 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी।

यह देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। वहीं मई 1951 में, संसद के एक अधिनियम द्वारा विश्व-भारती यूनिवर्सिटी को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया था।

वहीं इस समारोह के पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। इस दौरान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) डाटा विश्लेषण के लिए हमारी शिक्षा नीति को मजबूत करती है।

जिससे प्रवेश, शिक्षण और मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया में मदद मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि, उन्हें यकीन है कि एनईपी 2020 के इन लक्ष्यों को साकार करने में तेजपुर विश्वविद्यालय प्रमुख भूमिका निभाएगा।