देश में कोरोना की धीमी है रफ्तार फिर भी पिछले 24 घंटे में मिले 12,881 संक्रमित, इस तरह ठीक हो रहे मरीज

National

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 101 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रत्येक दिन कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में 11,987 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। भारत में इस वक्त कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,06,56,845 है वहीं मरनेवालों की संख्या 1,56,014 है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,37,342 है। बता दें कि देश में इस वक्त कोरोना से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान भी चल रहा है।

अबतक देश में 94,22,228 वैक्सीनेशन हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी। बता दें कि दो दिन पहले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11649 नए मामले सामने आए थे।

पिछले कई दिनों से लगातार इस संख्या के आस-पास नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 14 फरवरी तक कुल 20,67,16,634 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की जा चुकी है।

7 अगस्त 2020 को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर 2020 को एक करोड़ के पार चले गए थे। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट राहत की खबर है।

लगातार देश में इस वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगाने के लिए जागरुकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है। देश में महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हैं वहीं दूनिया में भारत दूसरे नंबर पर संक्रमित देश बना हुआ है।