कानपुर(www.arya -tv.com) कानपुर में केडीए ने विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को ब्रह्मनगर में अवैध तरीके से मकान बनाए जाने पर अंतिम नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कराकर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं शासन के निर्देश पर शहर के टॉप-40 अवैध निर्माणों की सूची तैयारी हो गई है। अगले महीने से ध्वस्तीकरण अभियान चलेगा। जय बाजपेई के ब्रह्मनगर नगर में दो मकान हैं। एक में अवैध निर्माण के संबंध में स्टे है, दूसरा मकान सील है।
केडीए प्रवर्तन विभाग जोन-1 के अधिशासी अभियंता आरआरपी सिंह ने बताया कि जिस मकान में स्टे नहीं है, उसमें अवैध निर्माण के संबंध में पिछले माह नोटिस दिया था, पर जवाब नहीं आया। अब अंतिम नोटिस दिया गया है। उधर, केडीए प्रवर्तन विभाग के चारों जोन के प्रभारियों ने अपने-अपने जोन के 10-10 बड़े अवैध निर्माणों को सूची तैयार कर ली है।