फिल्म ‘पठान’ में सलमान-शाहरुख का एक्शन सीन बुर्ज खलीफा के टॉप पर होगा शूट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पठान’ में बॉलीवुड का सबसे बड़ा क्लाइमेक्स सीन बुर्ज खलीफा के टॉप पर शूट किया जाएगा। इस सीन में शाहरुख खान के साथ सलमान खान भी एक्शन में नजर आने वाले हैं। इस सीन को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख, जॉन और दीपिका बुर्ज खलीफा वाले सीन का हिस्सा हैं। इस क्लाइमेक्स सीन में ही सलमान खान की भी एंट्री होती दिखेगी और फिर सभी साथ में जॉन अब्राहम से टक्कर लेंगे। वहीं फिल्म में कई सीन ऐसे भी हैं जिन्हें बुर्ज खलीफा के अंदर शूट किया गया है। कई सीन अबू धाबी के रेगिस्तान में भी शूट किए जा रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को इसी साल दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है।

अनुजा जोशी की ‘हैलो मिनी 2’ का टीजर आउट
साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज ‘हैलो मिनी’ को काफी पसंद किया गया था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है और इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस बार भी मिनी यानी रिवाना बनर्जी के किरदार में एक बार फिर अनुजा जोशी ही दिखाई देंगी। ‘हैलो मिनी 2’ में एक बार फिर एक अजनबी मिनी की जिंदगी में आता है और उसे स्टॉक करना शुरू कर देता है। टीजर से पता चलता है कि मिनी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। एमएक्स प्लेयर की इस वेब सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और गोल्डी बहल की रोज ऑडियो विजुअल ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज का डायरेक्शन अर्जुन श्रीवास्तव ने किया है। यह सीरीज नोवोनवील चक्रवर्ती की नॉवल ‘स्ट्रैंज’ पर बेस्ड है। इस सीरीज के पहले सीजन में अनुजा जोशी के साथ प्रिया बनर्जी, अंशुल पांडे, अर्जुन अनेजा, मृणाल दत्ता, गौरव चौपड़ा, अंकुर राठी, अंजुम सक्सेना और विनीत शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे।