SJVN लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 280 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

Education

(www.arya-tv.com)सतलुज जल विद्दुत निगम लिमिटेड (SJVN) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 280 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांग हैं। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 16 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन की आखिरी तारीख यानी 15 मार्च तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 280

पद संख्या
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 120
डिप्लोमा अप्रेंटिस 60
आईटीआई अप्रेंटिस 100

योग्यता

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस- इसके लिए कैंडिडेट्स के पास AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री का होना अनिवार्य है।
  • डिप्लोमा अप्रेंटिस- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का होना चाहिए।
  • आईटीआई अप्रेंटिस- इसके लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 30 साल तक होनी चाहिए।

सैलरी

ग्रेजुएट अप्रेंटिस 10,000 रुपए
डिप्लोमा अप्रेंटिस 8,000 रुपए
आईटीआई अप्रेंटिस 7,000 रुपए

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल/ OBC- 100 रुपए
  • SC/ ST/ PWD- कोई फीस नहीं

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के कैंडिडेट्स का सिलेक्शन उनके मैट्रिकुलेशन, आईटीआई और ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।