ग्राहकों को जोरदार झटका देने की तैयारी में टेलिकॉम कंपनियां, जानिए क्या हुआ मंहगा

Technology

(www.arya-tv.com) टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को जोरदार झटका देने की तैयारी में है। दरअसल टेलिकॉम कंपनियां 1 अप्रैल 2021 से कॉलिंग और डेटा चार्ज में इजाफा कर सकती हैं। इसका खुलासा रेटिंग एजेंसी ICRA की रिपोर्ट से हुआ है। हालांकि कीमतों में कितना इजाफा किया जा सकता है। इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अगर कॉलिंग और डेटा चार्जेज में बढ़ोतरी होती है, तो मोबाइल फोन का कॉल करना और इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा। ऐसे में मोबइल फोन यूजर्स को अगले एक या दो माह में टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए।

पहले भी टैरिफ चार्ज में हो चुका है इजाफा

बता दें कि इससे पहले, पिछले साल भी कुछ टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ में इजाफा किया था। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों को लॉकडाउन में कम नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि टेलिकॉम कंपनियों ने लॉकडाउन के दौरान वैलिडिटी खत्म होने के बाद रिचार्ज न कराए जाने के बावजूद इनकमिंग कॉल की सुविधा बंद नहीं की थी। हालांकि वर्क फ्रॉम होम के चलते डेटा का इस्तेमाल बढ़ा है। दूरसंचार कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हुआ है। लेकिन बढ़ते खर्च के चलते ARPU की कमाई नाकाफी साबित हो रही है। टेलिकॉम कंपनियों के एजीआर का बकाया 1.69 लाख करोड़ रुपये है। वही टेलिकॉम कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया में निवेश के लिए फंड जुटाना है, जो कि कंपनियों के सामने एक बड़ा टास्क है।

टेलिकॉम कंपनियां 2G से 4G में हो रही शिफ्ट

ICRA की रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियां तेजी से 2G से 4G में शिफ्ट हो रही हैं, जिसके चलते टेलिकॉम कंपनियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो साल में टेलिकॉम कंपनियों का राजस्व 11 से 13 फीसदी तक बढ़ सकता है। जबकि उसके बाद आपरेटिंग मार्जिन करीब 38 फीसदी बढ़ेगा।

Bluetooth Wireless speakers under 1000