ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दिल्ली-दून हाईवे के संधावली चौराहे पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इनमें से खतौली निवासी दो किशोर उम्र सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। एक कार व साइकिल भी कैंटर की चपेट में आ गए, जिससे साइकिल सवार भी घायल हो गया।

खतौली कस्बे के तीर्थ कॉलोनी निवासी लोकेश विद्युत विभाग में काम करता है। मंगलवार को उसके गांव सहावली निवासी रिश्तेदार के बेटे की शादी थी, जिसकी बरात हाईवे स्थित गांव संधावली में गई थी।

शादी में शामिल होने के लिए लोकेश के दो बेटे आर्यन (15) व प्रियांशु (13) भी आए हुए थे। देर रात करीब नौ बजे आर्यन व प्रियांशु अपनी रिश्तेदारी के युवक गांव वजीदपुर निवासी प्रिंस के साथ एक ही बाइक पर किसी काम से हाईवे पर गए थे। जैसे ही बाइक हाईवे के संधावली चौराहे पर पहुंची, मेरठ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार केंटर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया।