शराब पीने के बाद जोश में आकर चोरी करने गए चोर, जानिए फिर क्या हुआ इनके साथ

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) इज्ज्तनगर के सौ फुटा रोड स्थित बन्नूवाल कॉलोनी में घर का ताला तोड़ रहे दो चोरों को चोरी करना महंगा पड़ गया। लोगों ने चोरों को रंगे हाथ दबोच लिया। इस दौरान दोनों चोरों को जमकर धुना गया । जिससे एक चोर मरणासन्न हो गया। इसके बाद लोगों ने इज्जतनगर पुलिस को बुलाकर दोनों चोरों को सौंप दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक चोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इज्जतनगर के बन्नूवाल कॉलोनी निवासी नंदन सिंह मेहरा परिवार के साथ घर में सो रहे थे। उसी दौरान उन्होंने दरवाजे पर खटपट की आवाज सुनी। उनहोंने खिड़की से झांकर देखा तो दो चोर शटर का ताला तोड़ रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग दौड़ पड़े। खुद को फंसता देख चोर अपने दिव्यांग साथी को मौके पर छोड़कर बाइक से भागने लगा तो लोगों ने कार से पीछा कर उसे भी पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम रेहान निवासी जगतपुर बारादरी और दूसरे ने अपना नाम शाहरुख निवासी हार्टमैन बताया। इसके बाद पब्लिक ने दोनों की जमकर पिटाई की। उसके बाद लोगों ने पुलिस बुलाकर दाेनों चोर को सौंप दिया। पीड़ित नंदन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चोर रेहान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

होटल में खाना खाया फिर पहुंचे वारदात करने

पुलिस ने शाहरुख से पूछताछ की तो उसने बताया कि सोमवार रात को रेहान ने उसे फोन कर बुलाया। वह मामा की बाइक लेकर पहुंचा तो दोनों ने इज्जतनगर क्षेत्र स्थित ठेके पर शराब पार्टी मनाई और ढाबे पर खाना खाया। इसी दौरान दोनों ने चोरी की योजना बनाई। उसके बाद घूमते हुए सौ फुटा रोड पर पहुंचे।

भागने के लिए अस्पताल में खड़ी कर दी थी बाइक

दोनों बेहद शातिर हैं। देर रात चोरी के लिए घूमते हुए सौ फुटा रोड पहुंचे तो उन्हें बन्नूवाल कॉलोनी में अंधेरा दिखा। उन्होंने पुलिस की नजर से बाइक बचाने के लिए उसे वहीं पर एक अस्पताल के पार्किंग में लगा दिया। उसके बाद बन्नू वाल कॉलोनी में घुसकर नंदन सिंह के घर का ताला तोड़ रहे थे।

पैर से दिव्यांग शाहरुख लेकिन बाइक चालाने में माहिर

पुलिस की माने तो शाहरुख पैर से दिव्यांग है लेकिन वह बाइक चलाने में माहिर है। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वह मामा की बाइक मांग कर लाया था। चोरी के बाद दोनों का बाइक से भागने का प्लान था लेकिन पकड़े गए। वहीं शाहरुख पुलिस को झांसा देता रहा कि वह तो दिव्यांग है, चोरी क्या करेगा। वह तो नशे में थे और गली में टॉयलेट करने गए थे। लेकिन जब पुलिस ने कहा कि बाइक अस्पताल की पार्किंग में क्यों लगाई तो उसके पास इस बात का जवाब नहीं था। पुलिस की माने तो घायल रेहान पहले भी जेल जा चुका है।

रेहान के स्वजन ने पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप

पिटाई से गंभीर रूप से घायल रेहान की हालत देख पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जानकारी रेहान के स्वजन को दी गई। रेहान के स्वजन अस्पताल पहुंचे और मरणासन्न हालत में रेहान को देखकर पुलिस पर ही पिटाई का अरोप लगाने लगे। हालांकि तहरीर पर वादी ने साफ लिखा है कि भीड़ ने चोरों की पिटाई की है।

इंस्पेक्टर ने इलाज के लिए दिए रुपये

रेहान की पब्लिक ने जमकर पिटाई की थी। उसके स्वजन पहुंचे तो उनके पास जांच तक के लिए रुपये नहीं थे। सुबह जब इंस्पेकटर केके वर्मा को पता चला तो वह घायल चोर का हालचाल लेने पहुंचे। उसके बाद उन्होंने जांच और दवा के लिए करीब 10 हजार रुपये खर्च किए।

क्या कहना है पुलिस का

दोनों चोर बन्नूवाल कॉलोनी में ताला तोड़ रहे थे। रंगेहाथ पकड़े जाने पर पब्लिक ने पीट दिया। जिसमे रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया।

केेके वर्मा, इंस्पेक्टर इज्जतनगर