आगरा(www.arya-tv.com) मंगलवार का दिन आगरा के लिए राहत भरा रहा। पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज नहीं मिला। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। चिकित्सकों और बाकी स्टाफ ने ताली बजाकर बाह के जरार निवासी 58 वर्षीय मान सिंह को विदा किया।
मान सिंह को फेफड़े में समस्या होने पर 12 फरवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जांच कराने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखकर इनका उपचार किया गया, रिकवरी अच्छी रही। रिपोर्ट निगेटिव आने पर मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोविड अस्पताल के बाहर उन्हें व्हीलचेयर पर निकाला गया। उन्हें जांच से संबंधित प्रमाणपत्र दिए गए। इसके बाद स्टाफ ने फोटोग्राफी कराई। सभी आखिरी मरीज के अस्पताल से विदा होने पर ताली बजाकर खुशी भी जताई।
ताजनगरी के कोविड अस्पतालों में अब कोरोना वायरस का एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है। अब केवल 11 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। जिलाधिकारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि जिले में 10513 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिसमें 10326 डिस्चार्ज हो चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 173 है।
चार फरवरी को एसएन मेडिकल कॉलेज का आईसीयू सबसे पहले खाली हुआ था। 12 फरवरी को सुबह एसएन का कोविड अस्पताल भी खाली हो गया था। हालांकि 12 फरवरी रात में एक मरीज भर्ती हुआ जिसे मंगलवार को डिस्चार्ज किया गया। अब निजी और सरकारी कोविड अस्पताल में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है।