आगरा (www.arya-tv.com) सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसके चलते आगरा में पेट्रोल की कीमत में 19 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल की कीमत 25 पैसे तक बढ़ी है।आगरा में बुधवार को पेट्रोल का दाम 88.07 रुपये है, जबकि डीजल 80.31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
तेल कंपनियां इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम रोज तय करने का काम करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों (टैक्स) और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल और डीजल में के दामों यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
सब्जियों के भावों में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आगरा में एक सप्ताह के भीतर आलू फुटकर में 10 से सात रुपये किलो हो गया है, जबकि प्याज की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 40 रुपये किलो हो गई है। वहीं, नींबू और भिंडी की कीमतों में 20 रुपये किलो तक का इजाफा हुआ है। आढ़तियों का कहना है कि कम आवक और मांग बढ़ने से यह कीमतें प्रभावित हुई हैं।
सिकंदरा सब्जी मंडी के अध्यक्ष संजीव यादव का कहना है कि मप्र और महाराष्ट्र से आने वाली प्याज की आवक कभी कम तो कभी कुछ बढ़ जाती है। इससे भाव भी ऊपर नीचे हो रहे हैं। करीब दो माह पूर्व प्याज 10 रुपये किलो थी। इधर, स्थानीय आलू की भरपूर आवक होने से भाव तीन रुपये किलो तक गिर गए हैं। इसके अलावा नींबू, भिंडी को छोड़कर अन्य में मामूली फर्क आया है।