केंद्र निर्धारण नीति में शासन ने जानिए क्या दिए स्पष्ट निर्देश

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्रों की संशोधित सूची जारी हो चुकी है। लेकिन आपत्तियों के निस्तारण के बाद भी इसमें तमाम अनियमितताएं हैं। तमाम राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में क्षमता से कम विद्यार्थियों का केंद्र डाला गया है, जबकि कुछ वित्तविहीन विद्यालय में मानकों की अनदेखी कर 2255 तक विद्यार्थियों का केंद्र डाल दिया गया है।

केंद्र निर्धारण नीति में शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी परीक्षा केंद्र में अधिकतम 1200 और न्यूनतम 220 विद्यार्थियों का ही सेंटर डाला जाए। लेकिन संशोधन के बाद जारी परीक्षा केंद्रों और विद्यार्थियों के आवंटन की सूची में कमियों की भरमार है। विभाग ने जहां तमाम राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में क्षमता से कम विद्यार्थियों का सेंटर डाला है, तो वहीं कई वित्तविहीन विद्यालयों में मानकों को अनदेखा कर दोगुने तक विद्यार्थियों का केंद्र बनाया गया है। ऐसे में कुछ केंद्रों दोबारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

इन केंद्रों पर है आपत्ति

– मार्निंग रेज इंटर कालेज में 2255 विद्यार्थियों का केंद्र बनाया।

– बुढ़ाना स्थित लीलावती इंटर कालेज में 1814 विद्यार्थियों का केंद्र डाला।

– केआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 1412 विद्यार्थी किए आवंटित।

– मां चंद्रावली रामजी लाल इंटर कालेज में 1331 विद्यार्थियों का केंद्र बनाया।

– भगतू धनोला कलां स्थित जय धनोला मां इंटर कालेज में 1922 विद्यार्थियों का केंद्र बनाया।

हमारे यहां मानकों से ज्यादा विद्यार्थियों का केंद्र बना दिया गया है। इसका पहले भी प्रत्यावेदन दिया गया था। लेकिन संशोधित सूची में भी यही स्थिति है। एक बार फिर से प्रत्यावेदन देंगे।

एड. जीपी कुशवाहा, प्रबंधक, मार्निंग रेज इंटर कालेज।

मामले में कुछ शिकायतें मिली हैं कि क्षमता व मानकों से अधिक विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। ऐसे मामलों में प्रत्यावेदन लेकर समस्या का समाधान किया जाएगा।