गोरखपुर (www.arya-tv.com) जौनपुर जिले में एक के बाद एक घटित हो रही आपराधिक घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं। वारदात से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। पुलिस के वाहन तोड़ दिए। इस दौरान एसआई समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। बाद में भारी फोर्स के साथ पहुंचे डीएम-एसपी ने स्थिति संभाली। बवाल के चलते करीब चार घंटे तक जौनपुर-शाहगंज मार्ग कोईरीडिहा गांव के पास जाम रहा। बदमाशों पर केस दर्ज होने के बाद शाम 7 बजे जाम समाप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना मंगलवार की दोपहर की है।
सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव (50) मंगलवार को किसी काम से जौनपुर आए थे। अपराह्न में वह अपनी बाइक से वापस जा रहे थे। सरायख्वाजा थाने से थोड़ा आगे बढ़े कि पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने पहले उनकी बाइक में टक्कर मारी। प्रधान के सड़क पर गिरते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
राजकुमार के सिर, पेट व सीने में गोली लगी और उनकी वहीं मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने ले जाने का प्रयास किया ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया। शव को उतारकर वाहन को पलट दिया और तोड़-फोड़ करने लगे। इसमें एसआई धर्मदेव सिंह व कांस्टेबल राहुल को चोटें आई।