आगरा (www.arya-tv.com) एत्माद्दौला क्षेत्र में नकली धमकी से आक्रोशित असली किन्नरों ने मंगलवार को एत्माद्दौला थाने का घेराव कर लिया।कोतवाली के फव्वारा स्थित पन्नी गली निवासी असली किन्नर लकी के साथ दस फरवरी को घटना हुई। वह अपने साथी चाहत के साथ नेग के रुपये मांगने के लिए एत्माद्दाैला के चंदन नगर में एक मकान पर जा रहा था। रास्ते में नकली किन्नरों ने उन पर हमला बोल दिया, मारपीट कर दी। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ एत्माद्दौला थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।इस पर नकली किन्नर उसे और साथी चाहत काे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर मंगलवार की शाम को लकी और चाहत के साथी 40 से ज्यादा असली किन्नरों ने एत्माद्दौला थाने का घेराव कर लिया।
केस दो: एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया इलाके में नामी गिरामी दोपहिया वाहन कंपनी के नकली पार्टस बेचे जा रहे थे। मंगलवार को कंपनी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। वहां से नकली पार्टस बरामद किए। आरोपित दुकानदार के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दोपहिया वाहन कंपनी के मैनेजर ने मंगलवार की दोपहर फाउंड्री नगर चौकी पर पहुंचकर नकली पार्टस की बिक्री होने की सूचना दी। इस पर पुलिस ने विजय आटो पार्टस की दुकान पर छापा मारा।वहां से पिस्टन, हाेल्डर, आयल सील, बल्ब किट, कैम चेन समेत अन्य नकली पार्टस बरामद किए।
केस तीन: जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12 स्थित सत्यम प्लाजा में आठ फरवरी को राजौरा बंधुओं की फर्म पर औषधि विभाग और पुलिस ने छापा मारा। वहां से एक्सपायर दवाओं काे बरामद किया। इन दवाओं की कीमत 35 लाख रुपये से अधिक है। एमआर से दवा कारोबारी बने राजौरा बंधुओं ने बाजार मेें सालों से यह खेल करने वाले लोगों के संपर्क में आने के बाद यह काम शुरू किया था।वह एक्सपायर दवाओं को चंद रुपये में खरीदते थे। इसके बाद उसकी एक्सपायर तिथि और बैच नंबर को मिटा देते थे।इन दवाओं पर नई एक्सपायर तिथि और बैच नंबर डालकर बाजार में बेचकर लाखाें रुपये कमाते थे। आगरा में झोलाछाप से लेकर मेडिकल स्टोर और अस्पतालों तक उनका नेटवर्क फैला हुआ था।
आगरा में धड़ल्ले से बड़े पैमाने पर नकली माल बिक रहा है। इससे असली माल कदम-कदम पर फेल हो रहा है। आप मरीज की दवा खरीद रहे हों या अपने वाहन के लिए पार्टस, मोबिल आयल। दादा-दादी, माता-पिता बनने की खुशी में किन्नरों को नेग दे रहे हों तो भी सतर्क रहें। यहां दवाओं से लेकर वाहनों के पार्टस और किन्नर तक सब कुछ नकली मिलते हैं। जरा सी लापरवाही से आप धोखा खा सकते हैं। मंगलवार को एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर नकली आटो पार्टस बरामद किए थे। वहीं नकली किन्नरों की धमकी पर असली किन्नरों ने एत्माद्दौला थाने का घेराव करके हंगामा कर दिया था।