कानपुर(www.arya-tv.com) महोबा के खरेला थाना क्षेत्र के चरखारी-मुस्करा मार्ग पर मंगलवार की दोपहर मुंडन संस्कार में जा रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। तब तक पौत्र के मुंडन संस्कार में जा रहे बाबा मैयादीन की मौत हो चुकी थी। हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
पनवाड़ी क्षेत्र के बेंदों गांव निवासी महेश अहिरवार के बेटे अरुण (एक वर्ष) का मंगलवार को मुंडन संस्कार था। महेश परिजनों, रिश्तेदारों व गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली से पैतृक गांव खरेला थाना क्षेत्र के धनवारी गांव स्थित मंदिर जा रहे थे। खरेला में बाबू रामेश्वर सिंह डिग्री कालेज के पास अचानक ट्रैक्टर से ट्राली खुल गई।
इसके बाद ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। ट्राली पर सवार अरुण के बाबा मैयादीन (80) समेत 24 लोग उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों ने पहुंचकर ट्राली के नीचे दबे लोगों को निकाला। तब तक मैयादीन की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पाकर एडीएम राम सुरेश वर्मा, एएसपी आरके गौतम, सीएमओ डॉ. मनोज कांत सिन्हा मौके पर पहुंचे।