गोरखपुर (www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम राप्ती नदी के तट पर तीन भव्य घाटों का लोकार्पण किया। इनका निर्माण सिंचाई विभाग ने किया है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से बनाए गए प्रदूषण मुक्त लकड़ी आधारित एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना और परंपरागत अन्त्येष्टि स्थल का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। हर्बर्ट बांध से राज घाट तक के सीसी रोड का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इसका निर्माण 60.54 लाख रुपये से होगा।
लकड़ी से होगा शवदाह, प्रदूषण नहीं होगा
अन्त्येष्टि स्थल पर भगवान शिव की 30 फीट ऊंची मूर्ति लगाने की शुरुआत हो गई है। इसके लिए पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। एक महीने के भीतर मूर्ति की स्थापना कर दी जाएगी।
नगर निगम ने यह काम कराया
राजघाट पर अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण – 1054.63 लाख
प्रदूषण मुक्त लकड़ी एवं गैस आधारित शवदाह संयंत्र की स्थापना – 106.3 लाख
सिंचाई विभाग ने यह काम कराया
राप्ती नदी के बाएं तट पर महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट का निर्माण – 2785.71 लाख
राप्ती नदी के बाएं तट पर राज घाट का निर्माण – 499 लाख
राप्ती नदी के दाएं तट पर रामघाट का निर्माण – 1599.00 लाख