‘राधे श्याम’ में प्रभास के कॉस्ट्यूम पर ही मेकर्स ने खर्च किए हैं 6 करोड़

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) साउथ के सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ का टीजर 14 फरवरी को रिलीज कर दिया गया था। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। यह फिल्म 30 जुलाई को थियेटर्स में रिलीज होगी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘राधे श्याम’ में प्रभास के कॉस्ट्यूम पर ही मेकर्स ने एक बहुत बड़ी रकम खर्च की है।

महज प्रभास के कपड़ों पर ही मेकर्स ने 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। फिल्म में प्रभास के कॉस्ट्यूम के लिए मेकर्स ने स्पेशल डिजाइनर्स को हायर किया है। वहीं फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इस पीरियड रोमांटिक-ड्रामा फिल्म का डायरेक्शन राधाकृष्ण कुमार कर रहे हैं। जबकि इसके निर्माताओं में वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार शामिल हैं।

प्रभास-पूजा के अलावा फिल्म में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शी पुलीकोन्डा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, रिद्धी कुमार, साशा क्षेत्री, सत्यन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, इटली और जॉर्जिया में हुई है। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयाली में बनाया जा रहा है।