एनकाउंटर में मारे गए गिरधारी का शव लेने घर वाले क्यो नही आये जानिए क्या है वजह

Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv,com) अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल फरार चार शूटरों अंकुर उर्फ शिवेंद्र, राजेश तोमर, रवि यादव और बंटी उर्फ मुस्तफा की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। इनके पकड़े जाने पर हत्याकांड से संबंधित कई अन्य बड़े राजफाश होंगे। उधर, एनकाउंटर में मारे गए गिरधारी का शव लेने घरवाले नहीं आए। माना जा रहा है कि अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल कई अन्य लोगों के नाम सामने आएंगे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, अलकनंदा अपार्टमेंट स्थित फ्लैट से बरामद मोबाइल (वारदात में प्रयुक्त) में मिले पांच नंबरों की जांच की जा रही है।

अजीत की पत्नी पहुंची थाने, पुलिस का जताया आभार

अजीत सिंह की पत्नी ने मंगलवार को बच्चों के साथ विभूतिखंड थाने पहुंचकर शूटर गिरधारी के एनकाउंटर में मारे जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए वारदात में शामिल अन्य सफेदपोशों को बेनकाब करने की मांग की। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गिरधारी का शव लेने के लिए दूसरे दिन भी वाराणसी से उसके घरवाले नहीं आए। इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी गिरधारी के पिता वाराणसी निवासी टग्गर विश्वकर्मा को दी गई थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद भी उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई है। ऐसे में वह रास्ते से लौट गए। इसके बाद थाने से पुलिस टीम गिरधारी के पिता के पास भेजी गई है। वह उनसे लिखित में लेकर आएगी कि वह शव की सुपुर्दगी लेंगे अथवा नहीं? इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।