कर्नाटक: 22 फरवरी से खुलेंगे छठी और आठवीं कक्षा तक स्कूल, जानें क्या होगी टाइमिंग

Education

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 22 फरवरी से फिर से खुलेंगे। सूबे के शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी दी है। स्कूल खुलने को लेकर एसओपी भी जारी हो गई है। छात्रों को अनिवार्य तौर पर फेस मास्क पहनना होगा और नियमित अंतराल में हाथ धोने होंगे।

शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा। बंगलूरू जिले और केरल बॉर्डर क्षेत्रों के स्कूलों में सिर्फ आठवीं कक्षा की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। केरल से आने वाले छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए कोरोना नकारात्मक प्रमाणपत्र देना होगा।

अभी तक छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे थे। बता दें कि सूबे में पिछले साल मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है। अब धीरे-धीरे स्कूल खुल रहे हैं। एसओपी के अनुसार, हर दिन कक्षाओं को सैनिटाइज किया जाएगा।

हर दिन सेशन खत्म होने के बाद सभी कक्षाओं को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। कक्षाओं में आने वाले सभी छात्रों को अनिवार्य तौर पर फेस मास्क पहनना होगा। सूबे में नौवीं और इससे ऊपर की कक्षाओं के स्कूल 1 जनवरी से ही खुल गए हैं। वहीं, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 15 जनवरी से खोल दिया गया है।

नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों की नियमित कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो गई हैं। बोर्ड ने कर्नाटक द्वितीय पीयूसी और एसएसएलसी की तिथियां भी जारी कर दी हैं। प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स या प्लस 2 के लिए परीक्षा 24 मई से 10 जून तक होंगी और एसएसएलसी परीक्षा 14 जून से 25 जून के बीच होंगी।