JEE ने एडमिट कार्ड के साथ जारी की गाइडलाइन, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) इंजीनयरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2021 इस वर्ष दो सत्र फरवरी, मार्च अप्रैल और मई में होनी हैं। पहले सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी के बीच चलेंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे जिले के तकरीबन तीन सौ छात्र जेईई मेन की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई की गाइड लाइन भी जारी की गई है। जेईई की प्रवेश परीक्षा इस बार साल में चार बार कराई जाएगी। यानि छात्रों को चार बार अवसर मिलेंगे। फरवरी मं यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी। ओमेगा के एमडी मुहम्मद कलीमुद्दीन ने बताया कि जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही जेईई एडवांस्ड की पात्रता भी निर्धारित होती है, जो आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर दिए पोर्टल पर जाकर अपना एप्लिकेशन नंबर व जन्मतिथि के साथ लॉगिन करना होगा। छात्र छात्राओं को कोविड-19 से संंबंधित एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी, इसमें कोविड के लक्षण के बारे में पूछा जाएगा। इसे बताने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।