कोरोना से 173वीं मौत, ताजनगरी अस्पताल में थे भर्ती

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। बालूगंज निवासी 74 वर्षीय महिला हृदय रोग से भी ग्रस्त थी। संक्रमित होने के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई। जिले में यह 173वीं मौत है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह के मुताबिक चार दिन बाद फिर सोमवार को कोई नया मरीज नहीं मिला। अब मात्र 14 मरीज होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं।

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में 10513 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिसमें 10326 डिस्चार्ज हो चुके हैं। सोमवार को बालूगंज निवासी 74 साल की हृदय रोगी संक्रमित वृद्धा की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 173 हो गई है। सक्रिय मरीज 14 हैं।

चार फरवरी को एसएन मेडिकल कॉलेज का कोविड अस्पताल सबसे पहले खाली हुआ था। अब निजी और सरकारी कोविड अस्पताल में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है। दूसरी राहत की बात यह रही कि सोमवार को एक भी संक्रमित नहीं मिला है। गुरुवार को भी कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं मिला था।