प्याज के भाव ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है आज भाव

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) हरी सब्जियों के भाव जहां कम हो रहे हैं। ऐसे में प्याज के भाव में एक बार फिर से तेजी आई है। हफ्ते भर में प्याज के रिटेल भाव 35 रुपये किलो से 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। मंडी अधिकारियों और आढ़तियों के अनुसार पीछे से कुछ समय के लिए तेजी हैं।

तो कुछ आढ़तियों का कहना है विवाह के कारण भाव बढ़े हुए हैं। बता दें कि मंडी में थोक में प्याज का भाव 40 रुपये प्रति किलो है। इस समय प्याज नासिक से आ रही हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सब्जियों के भाव पूर्व के अनुसार 10 रुपये प्रति किलो से 25 रुपये किलो के बीच हैं।