मेरठ (www.arya-tv.com) सोमवार को 3639 सैंपलों की जांच में एक महिला मरीज कोरोना संक्रमित मिली है। वह मोदीपुरम की रहने वाली है। इस तरह अब तक 21324 लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। 16 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 20772 लोगों की छुट्टी हो चुकी है और अब तक 406 लोगों की मौत हुई है।
मेरठ में इस बार 3373 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाया गया। अब तक 22877 लोगों का पहला टीकाकरण पूरा हो चुका है, जबकि 533 को दूसरा टीका लगा है। हालांकि फ्रंटलाइन वर्कर्स में जागरूकता की कमी के कारण टीकाकरण 38 प्रतिशत रहा, जो सबसे कम है। कुल 5511 लोग टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे।
सोमवार को पहले फेज का नौवां चरण और दूसरे फेज का पहला चरण था। 8320 फ्रंटलाइन वर्कर्स को बुलाया गया था। इनमें से 2840 ही पहुंचे। दूसरे टीके के लिए 564 लोगों को बुलाया गया। इनमें से सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार और मेडिकल कोविड-19 अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉक्टर टीवीएस आर्य सहित 533 लोग पहुंचे। भूड़भराल केंद्र पर 7.6, केएमसी नर्सिंग में 7.4 और कैलाशी अस्पताल में 9.4 प्रतिशत ही लोग पहुंचे। अब इन लाभार्थियों के लिए 28 दिन बाद फिर से सत्र शुरू होगा और दूसरी डोज लगेगी। इस बार 372 डोज नष्ट करनी पड़ी।