प्रतीक ने शोभित के सीने में मारी गोली, 13 वर्ष पुराना लिया बदला

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज (www.arya-tv.com) प्रयागराज में जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बजरंग चौराहा अल्लापुर में सोमवार दोपहर बीच सड़क एक पान विक्रेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या की नींव करीब 13 वर्ष पहले ही पड़ गई है। शोभित ने आरोपित प्रतीक शुक्ला को जब थप्पड़ मारा था, तभी से प्रतीक बदला लेना चाहता था।

उसने कई बार उसको सबक सिखाने की साजिश भी रची, लेकिन शोभित के पास मित्रों की संख्या अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो पा रहा था। इधर, तीन चार दिन से वह उससे बदला लेने की फिराक में लग गया था। प्रतीक को शोभित ने जब थप्पड़ मारा था तो वे साथ-साथ रहते थे।

दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ और फिर उसने शोभित को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद प्रतीक ने उससे बोलना बंद कर दिया था। वह जब भी शोभित के सामने से गुजरता तो वह उसे देखकर मुस्कुराने लगता था। उसने कई बार इसे लेकर उसे टोका, लेकिन वह नहीं मान रहा था और दोबारा फिर मारने की बात कहता था। इससे भीतर ही भीतर शोभित खुद को अपमानित महसूस करता था।