नेपाल के 18 वर्षीय क्रिकेटर संदीप लामीछाने अब खेलेंगे बीबीएल में  

Game

AryaTvNews: Komal Vishwakarma

नेपाल के युवा स्पिनर संदीप लामीछाने की किस्मत एक बार और चमकती नजर आई है।  उन्हें अब आईपीएल के बाद (बीबीएल) जैसे बड़े मंच पर जलवा दिखाने का मौका दिया जाएगा ।

यह बयान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी किया गया जिसके  अनुसार, लामीछाने अब आधे मैच समाप्त होने के बाद टीम से जुड़ेंगे क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के साथ पहले ही करार कर रखा है। युवा नेपाली स्पिनर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग और ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में भी खेलते हैं।