वाराणसी(www.arya-tv.com) जिले में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित हो चुका है। अप्रैल के बाद पहली बार कोरोना मरीज नहीं मिला। दो हजार से अधिक सैंपलों की जांच में सोमवार को कोई पाजिटिव केस नहीं मिला। वहीं विगत 16 दिनों से कोरोना से मौत का भी कोई मामला नहीं आया।
बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से प्राप्त 2103 जांच रिपोर्ट में कोई पाजिटिव नहीं मिला। होम आइसोलेशन के छह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 21960 हो गया है। हालांकि इनमें से 21546 ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब तक 377 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। वहीं वर्तमान में कोरोना के केवल 37 सक्रिय मरीज हैं।
छूटे स्वास्थ्यकर्मियों के पास सोमवार को दोबारा टीके लगवाने का मौका था, लेकिन उनमें उत्साह की बेहद कमी रही। जिले के 33 केंद्रों पर आयोजित 78 सत्रों केवल 29 फीसद ही टीकाकरण हो पाया। 26 केंद्रों पर 50 फीसद से कम तो वहीं सात केंद्र ऐसे थे, जहां 20 फीसद से भी कम टीकाकरण हुआ। टीकाकरण की सबसे कम दर केयर हास्पिटल में रही, जहां मात्र आठ फीसद लाभार्थी पहुंचे। वहीं एलबीएस हास्पिटल रामनगर में शत-प्रतिशत व पीएचसी बड़ागांव में 95 फीसद टीकाकरण हुआ।